करंट लगने से मजदूर की मौत

By भाषा | Updated: October 9, 2021 16:29 IST2021-10-09T16:29:44+5:302021-10-09T16:29:44+5:30

Labourer dies of electrocution | करंट लगने से मजदूर की मौत

करंट लगने से मजदूर की मौत

नोएडा (उप्र),नौ अक्टूबर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में सड़क निर्माण का काम कर रहे एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, शुक्रवार शाम को काम करने के बाद मजदूर मोटर चला कर पानी से हाथ- पैर धोने लगे। इसी बीच मजदूर धर्मेंद्र को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास शुक्रवार शाम को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया की एक अन्य घटना में थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आइटीबीपी के परिसर में काम करते समय मोहनलाल साहू (41) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Labourer dies of electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे