उत्तर प्रदेश में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
By भाषा | Updated: February 17, 2021 18:21 IST2021-02-17T18:21:45+5:302021-02-17T18:21:45+5:30

उत्तर प्रदेश में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 17 फरवरी पीलीभीत जिले के बरखेड़ा इलाके में मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौज का विरोध करने पर एक मजदूर की पीट-पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि शाहजहांपुर जिले के सिधौली क्षेत्र का रहने वाला राजू बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जोरा कल्याणपुर गांव में अपने फूफा बाबूराम के घर पर रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार की रात द्वारका प्रसाद नामक व्यक्ति उसके फूफा के बेटे को गाली दे रहा था।
त्रिपाठी ने बताया कि इसका विरोध करने पर द्वारका ने राजू की डंडे से बेइंतेहा पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।