Haryana Assembly Election: कुमारी शैलजा हरियाणा में आज शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की कमान संभालेंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2019 07:51 IST2019-09-07T07:51:09+5:302019-09-07T07:51:09+5:30

इस मौके पर कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी गुलामनबी आजाद भी मौजूद रहेंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर नविनयुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा को पार्टी का कार्यभार सौंपते हुए उनका स्वागत करेंगे.

Kumari Selja appointed Haryana Congress chief take charge today | Haryana Assembly Election: कुमारी शैलजा हरियाणा में आज शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की कमान संभालेंगी

Haryana Assembly Election: कुमारी शैलजा हरियाणा में आज शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की कमान संभालेंगी

Highlightsदिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने तक जगह-जगह स्वागत करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ होंगे.

हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा शक्ति प्रदर्शन करेंगी. दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने तक शनिवार को हरियाणा में जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ होंगे.

इसके साथ ही एक तरह से कांग्रेस अपना चुनाव अभियान भी शुरू कर देगी. राज्य में अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के मौके पर बड़ी तादाद में पार्टी से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है.

इस मौके पर कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी गुलामनबी आजाद भी मौजूद रहेंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर नविनयुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा को पार्टी का कार्यभार सौंपते हुए उनका स्वागत करेंगे.  

हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने इस मौके पर किसी तरह की गुटबाजी नहीं दिखाने का संदेश दिया है, फिर भी देखने वाली बात यही होगी कि शैलजा की ताजपोशी के इस समारोह में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव और मौजूदा कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई शामिल होते हैं या नहीं. इसमें कोई शक नहीं कि कांग्रेस के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में हुड्डा खेमे का ही दबदबा रहेगा.

शैलजा तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को सुबह सात बजे चुनाव प्रबंधन समिति के नवनियुक्त चेयरमैन भूपेंद्र हुड्डा के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगी. सबसे पहले कुंडली बॉर्डर पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मुरथल, समालखा, पानीपत, घरौंडा, करनाल, पीपली, शाहबाद और अंबाला में उनका स्वागत होगा. इस दौरान हर जगह हुड्डा समर्थक विधायक और कार्यकर्ता पूरे दलबल के साथ मौजूद रहेंगे.

Web Title: Kumari Selja appointed Haryana Congress chief take charge today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे