येदियुरप्पा से मिले कुमारस्वामी, मंड्या की सांसद सुमलता पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: July 5, 2021 17:18 IST2021-07-05T17:18:49+5:302021-07-05T17:18:49+5:30

Kumaraswamy meets Yeddyurappa, targets Mandya MP Sumalatha | येदियुरप्पा से मिले कुमारस्वामी, मंड्या की सांसद सुमलता पर साधा निशाना

येदियुरप्पा से मिले कुमारस्वामी, मंड्या की सांसद सुमलता पर साधा निशाना

बेंगलुरु, पांच जुलाई जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से मुलाकात कर मांड्या में सरकारी स्वामित्व वाली ‘माई सुगर’ (मैसूर शुगर) फैक्टरी को निजी उद्योगों को पट्टे पर नहीं देने का अनुरोध किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने इस मुद्दे के संबंध में मांड्या की सांसद सुमलता अंबरीश के खिलाफ निजी हमले भी किए। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं मांड्या जिले के पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री से मिला, क्योंकि हाल ही में मंड्या जिले के किसान नेताओं ने मुझसे माई सुगर फैक्टरी को निजी क्षेत्र को सौंपने के लिए अधिकारियों के स्तर पर चर्चा के संबंध में मुलाकात की थी।’’

उन्होंने कहा कि मैसूर के ‘‘महाराजा’’ और सर एम विश्वेश्वरैया के समय में बनी फैक्टरी का एक इतिहास है और ‘‘यह हर किसी की इच्छा है’’ कि यह सरकार के नियंत्रण में हो। जद (एस) नेता ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ येदियुरप्पा से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ बताया। पूर्व मुख्यमंत्री के पिछले साल सितंबर और नवंबर में येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचने पर कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी थी।

यह दावा करते हुए कि सांसद सुमलता सहानुभूति के आधार पर चुनी गयीं, कुमारस्वामी ने कहा, "ऐसे अवसर बार-बार नहीं आएंगे, सहानुभूति के कारण उन्हें जो अवसर मिला है, उसका लोगों के लिए काम करके ठीक से उपयोग किया जाना चाहिए अन्यथा वे उन्हें सबक सिखाएंगे।’’

कुमारस्वामी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद उन पर पलटवार करते हुए सुमलता ने कहा कि यह उनकी "संस्कृति और व्यक्तित्व" को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मांड्या के चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि जनता किसे सबक सिखाना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सांसद पर हमले को छोड़िए, एक महिला के खिलाफ किस तरह के हमले कर रहे हैं, यह किस तरह की संस्कृति है? आप पूर्व मुख्यमंत्री हैं, क्या आपको अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं है? क्या आपको सार्वजनिक रूप से बोलने के बारे में बुनियादी जानकारी नहीं है।’’ सुमलता ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह माई सुगर फैक्टरी को निजी क्षेत्र को सौंपने के लिए जोर दे रही थीं।

तत्कालीन मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल को मांड्या लोकसभा क्षेत्र में 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता ने हराया था। चुनाव अभियान के दौरान जद(एस) के कई नेताओं ने दिवंगत अभिनेता-नेता एम एच अंबरीश की पत्नी सुमलता पर निजी हमले किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kumaraswamy meets Yeddyurappa, targets Mandya MP Sumalatha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे