कुलगाम में दो आतंकी ढेर, सुंदरबनी में एलओसी पर मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 30, 2021 15:22 IST2021-06-30T15:21:56+5:302021-06-30T15:22:54+5:30

सुरक्षाबलों को कुलगाम के चिम्मीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

​​​​​​​Kulgam Two terrorists killed encounter continues on LoC in Sunderbani jammu kashmir | कुलगाम में दो आतंकी ढेर, सुंदरबनी में एलओसी पर मुठभेड़ जारी

जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। (file photo)

Highlightsराजौरी के सुंदरबनी में एलओसी को पार कर आने वाले आतंकियों के गुट से मुठभेड़ जारी है। अभी भी दो से तीन के करीब आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के नजदीक डडल गांव में कुछ हथियारबंद संदिग्धों को देखा गया।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने कुलगाम में अभी तक दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता पाई है। हालांकि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

इस बीच राजौरी के सुंदरबनी में एलओसी को पार कर आने वाले आतंकियों के गुट से मुठभेड़ जारी है। इसमें एक सैनिक जख्मी हुआ है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को कुलगाम के चिम्मीर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

जिस जगह पर आतंकी छिपे थे, उसे सुरक्षाबलों ने घेर लिया और आतंकियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी। आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबल भी आतंकियों की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में अभी तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

अभी भी दो से तीन के करीब आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस बीच सुंदरबनी सेक्टर पर एलओसी से कुछ किलोमीटर दूर डडल गांव के पास संदिग्ध सशस्त्र व्यक्तियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मंगलवार शाम को क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

तलाशी अभियान के दौरान रात के समय गोलीबारी हुई जिसमें एक सैनिक घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के नजदीक डडल गांव में कुछ हथियारबंद संदिग्धों को देखा गया। इसके उपरांत जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।

Web Title: ​​​​​​​Kulgam Two terrorists killed encounter continues on LoC in Sunderbani jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे