कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा नहीं रहे

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:59 IST2021-05-21T20:59:31+5:302021-05-21T20:59:31+5:30

Krishna is no more the former Speaker of the Karnataka Legislative Assembly | कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा नहीं रहे

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा नहीं रहे

बेंगलुरू, 21 मई कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा का प्रदेश के मैसूर स्थित उनके निवास पर शुक्रवार को निधन हो गया । उनसे जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। कृष्णा, के आर पेटे कृष्णा के नाम से लोकप्रिय थे ।

सूत्रों ने बताया कि कृष्णा (80) कैंसर से पीड़ित थे और चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था ।

उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है ।

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मांड्या जिले के के आर पेटे तालुक के कोट्टामारनहल्ली गांव में शनिवार को संभवत: उनकी अंत्येष्टि की जायेगी ।

कर्नाटक की एस आर बोम्मई सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रहे और वह के आर पेटे विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे । उन्होंने 1985, 1994 और 2004 में जनता पार्टी, जनता दल और जद (एस) के टिकट पर चुनाव जीता था ।

उन्होंने 1996 में मांड्या लोकसभा से भी जीत दर्ज की थी और 2004—08 तक वह कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Krishna is no more the former Speaker of the Karnataka Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे