कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा नहीं रहे
By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:59 IST2021-05-21T20:59:31+5:302021-05-21T20:59:31+5:30

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा नहीं रहे
बेंगलुरू, 21 मई कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा का प्रदेश के मैसूर स्थित उनके निवास पर शुक्रवार को निधन हो गया । उनसे जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। कृष्णा, के आर पेटे कृष्णा के नाम से लोकप्रिय थे ।
सूत्रों ने बताया कि कृष्णा (80) कैंसर से पीड़ित थे और चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था ।
उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है ।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मांड्या जिले के के आर पेटे तालुक के कोट्टामारनहल्ली गांव में शनिवार को संभवत: उनकी अंत्येष्टि की जायेगी ।
कर्नाटक की एस आर बोम्मई सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रहे और वह के आर पेटे विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे । उन्होंने 1985, 1994 और 2004 में जनता पार्टी, जनता दल और जद (एस) के टिकट पर चुनाव जीता था ।
उन्होंने 1996 में मांड्या लोकसभा से भी जीत दर्ज की थी और 2004—08 तक वह कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।