कोविंद ने हवाई मार्ग की बजाय सड़क मार्ग का किया इस्तेमाल

By भाषा | Updated: August 6, 2021 16:50 IST2021-08-06T16:50:38+5:302021-08-06T16:50:38+5:30

Kovind used road instead of air route | कोविंद ने हवाई मार्ग की बजाय सड़क मार्ग का किया इस्तेमाल

कोविंद ने हवाई मार्ग की बजाय सड़क मार्ग का किया इस्तेमाल

उदगमंडलम, छह अगस्त यहां के तीन दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खराब मौसम के चलते शुक्रवार को कोयंबटूर के पास स्थित सुलूर वायुसेना स्टेशन पहुंचने के लिए हवाई मार्ग के बजाय सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ा।

कोविंद चेन्नई में तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद 3 अगस्त को यहां पहुंचे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने नीलगिरि जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उन्हें शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे सुलूर के लिए रवाना होना था। हालांकि, बारिश होने के कारण वे हेलीकॉप्टर में नहीं गए। वह और उनकी पत्नी सविता आनंद ने कार से सफर किया।

रवाना होने से पहले दोनों ने यहां बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी इस मौके पर मौजूद थे।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति अपराह्न करीब ढाई बजे सुलूर पहुंचे और फिर एक विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovind used road instead of air route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे