कोविंद ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्यों के वास्ते राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:36 IST2021-12-03T22:36:30+5:302021-12-03T22:36:30+5:30

Kovind presents National Awards for Outstanding Works for Empowerment of Persons with Disabilities | कोविंद ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्यों के वास्ते राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये

कोविंद ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्यों के वास्ते राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को व्यक्तियों, संस्थानों, संगठनों और राज्य या जिलों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और दिव्यांगों के सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये।

ये पुरस्कार ‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस’ ​​मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए।

समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद थे।

कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन मूल्यवान मानव संसाधन हैं और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विकास एजेंडा में दिव्यांगों के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका आदर्श वाक्य ‘समावेशी विकास, सभी का विकास और सभी का विश्वास’ है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगों को सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 3 नवंबर, 2015 को सुगम्य भारत अभियान शुरू किया गया था ताकि वे सम्मान के साथ एक सार्थक जीवन जी सकें।

इस अभियान के तहत सार्वजनिक भवनों, परिवहन प्रणालियों और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है।

लोगों द्वारा पहुंच से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभाग ने उन समस्याओं को यथासंभव त्वरित और व्यवस्थित तरीके से दूर करने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया है।

2020 के लिए दिव्यांग सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी या स्व-नियोजित दिव्यांग व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और प्लेसमेंट अधिकारी और/ या एजेंसियां जैसी श्रेणियों के तहत दिए गए।

दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्थान, प्रेरणास्रोत; बेस्ट एप्लाइड रिसर्च आर इनोवेशन आर प्रोडक्ट, जिसका उद्देश्य दिव्यांगों और अन्य लोगों के जीवन में सुधार लाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovind presents National Awards for Outstanding Works for Empowerment of Persons with Disabilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे