कोविंद गंगा आरती में शामिल हुए, काशी विश्वनाथ के दर्शन किए

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:01 IST2021-03-13T21:01:48+5:302021-03-13T21:01:48+5:30

Kovind attended the Ganga Aarti, saw Kashi Vishwanath | कोविंद गंगा आरती में शामिल हुए, काशी विश्वनाथ के दर्शन किए

कोविंद गंगा आरती में शामिल हुए, काशी विश्वनाथ के दर्शन किए

वाराणसी, 13 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को वाराणसी में सपरिवार गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

गंगा की दैनिक आरती में नौ अर्चकों सहित रिद्धि सिद्धि के रूप में अठारह कन्याओं ने आरती सम्पन्न करायी।

राष्ट्रपति कोविंद को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस दौरान आदित्यनाथ ने वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं एवं गंगा सफाई अभियान आदि के संबंध में राष्ट्रपति को विस्तार से अवगत कराया।

इसके पहले कोविंद ने सपरिवार काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान भी आदित्यनाथ और राज्यपाल पटेल उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने विश्वनाथ गलियारे का भी निरीक्षण किया।

कोविंद शनिवार को रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे।

राष्ट्रपति अपने तीन दिन के दौरे के दूसरे दिन रविवार को सोनभद्र में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मिर्जापुर में विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovind attended the Ganga Aarti, saw Kashi Vishwanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे