उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को लगा कोविड का टीका

By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:18 IST2021-02-04T20:18:27+5:302021-02-04T20:18:27+5:30

Kovid vaccine received over one lakh health workers in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को लगा कोविड का टीका

उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को लगा कोविड का टीका

लखनऊ, चार फरवरी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को लगभग एक लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस तरह प्रदेश में अब तक 5.42 लाख स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 1,600 से अधिक सत्र चलाए गए। अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत पांच फरवरी से की जाएगी। प्रदेश में 25 मार्च तक स्वास्थ्यकर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है।

एक सरकारी बयान में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी को 22,643, जनवरी 22 को 1,01,006, जनवरी 28 को 1,71,198, जनवरी 29 को 1,68,834 और चार फरवरी को एक लाख से अधिक टीके स्वास्थ्यकर्मियों को लगाए गए। प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की संख्‍या लगभग आठ लाख है।

इसके मुताबिक, प्रदेश में पांच फरवरी से इन कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा, जिसके तहत पुलिसकर्मी, सेना के जवानों, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। 25 मार्च के बाद 50 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, कोरोना वायरस के खिलाफ उप्र की रणनीति दूसरे प्रदेशों से ज्‍यादा सफल रही है। इसका ही परिणाम है कि अब प्रदेश में केवल 4,629 उपचाराधीन मरीज रह गए हैं। पिछले 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 263 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य होकर घर जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccine received over one lakh health workers in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे