चीन जाने के लिए लगवाना होगा कोविड-19 का चीनी टीका : चीन

By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:49 IST2021-03-16T17:49:36+5:302021-03-16T17:49:36+5:30

Kovid-19's Chinese vaccine will need to be installed to go to China: China | चीन जाने के लिए लगवाना होगा कोविड-19 का चीनी टीका : चीन

चीन जाने के लिए लगवाना होगा कोविड-19 का चीनी टीका : चीन

नयी दिल्ली, 16 मार्च चीनी दूतावास ने कहा है कि वह उन यात्रियों को वीजा जारी करना शुरू करेगा, जिन्होंने कोविड-19 का चीन निर्मित टीका लगवाया होगा और उनके पास टीकाकरण का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि अपने रोजगार कांट्रेक्ट पर आगे काम करने, कामकाज फिर से शुरू करने और अन्य संबंधित गतिविधयों को जारी रखने की इच्छा रखने वाले लोगों की चीन यात्रा के संबंध में मदद करेगा।

दूतावास ने कुछ खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘एक व्यवस्थित तरीके से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बहाल करने के उद्देश्य से, 15 मार्च से, चीनी दूतावास और भारत में स्थित वाणिज्य दूतावास कोविड-19 का चीन निर्मित टीका लगवा चुके लोगों और इसका प्रमाणपत्र रखने वालों की यात्रा को प्रोत्साहित करने के उपाय कर रहा है।’’

दूतावास ने कहा कि वैध एपेक (एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग) बिजनेस ट्रैवल कार्ड (एबीटीसी) रखने वाले विदेशी नागरिक वैध एबीटीसी के साथ बिजनेस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19's Chinese vaccine will need to be installed to go to China: China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे