टीका आने के बाद कोविड-19 देश से चला जाएगा: आठवले
By भाषा | Updated: December 21, 2020 18:07 IST2020-12-21T18:07:35+5:302020-12-21T18:07:35+5:30

टीका आने के बाद कोविड-19 देश से चला जाएगा: आठवले
पणजी, 21 दिसम्बर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि देश में एक या दो महीने में कोविड-19 का टीका उपलब्ध होगा।
आठवले ने पणजी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बार टीका आने के बाद, कोरोना यहां से (देश)) चला जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि अगले एक या दो महीने में देश में कोविड-19 के खिलाफ एक टीका आ जाएगा।
मंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस और छह-सात महीने तक रहेगा, लेकिन उसे एक दिन जाना होगा। टीका आने के बाद, कोरोना यहां से जाएगा।’’
आठवले ने इस साल फरवरी में ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था।
उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कोरोना में कमी आ रही है ... यह जा रहा है। मैंने फरवरी में 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था।’’
मंत्री ने कहा कि कोविड-19 मामलों की संख्या गोवा और पड़ोसी महाराष्ट्र में भी कम हुई है।
रविवार तक, गोवा में कुल 50,064 कोविड-19 मामले सामने आये थे जबकि महाराष्ट्र में इसके कुल 18,96,518 मामले दर्ज किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।