गुजरात में ममता दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण रुका

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:31 IST2021-07-07T16:31:20+5:302021-07-07T16:31:20+5:30

Kovid-19 vaccination stopped in Gujarat on the occasion of Mamta Day | गुजरात में ममता दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण रुका

गुजरात में ममता दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण रुका

अहमदाबाद, सात जुलाई गुजरात में ममता दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान रोक दिया गया है । गर्भवती महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के लिए चल रहे सार्वभौम टीकाकरण कार्यक्रम के अंग के रूप में इस दिवस को मनाया गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

राज्य सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या प्रदेश में प्रत्येक बुधवार को टीकाकरण निलंबित रहेगा ।

ममता दिवस के दौरान पूरे प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों ने गर्भवती महिलाओं की जांच की, उन्हें मार्गदर्शन दिया और आयरन तथा विटामिन की गोलियां दी । स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं, बच्चों एंव शिशुओं को बीसीजी, पोलियो और रूबेला के टीके भी लगाये ।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने बताया, ‘‘ममता दिवस को देखते हुये हमने कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण तथा इससे संबंधित अन्य कार्यों को इस बुधवार को निलंबित कर दिया है।’’

उन्होने कहा, ‘‘हमने अभी तक यह निर्णय नहीं किया है कि अब से कोरोना वायरस संक्रमण निरोधक टीकाकरण प्रत्येक बुधवार को निलंबित रहेगा या नहीं ।’’

उल्लेखनीय है कि अन्य टीकाकरण कार्यक्रम चलाने के लिये शुरूआती चरण में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को बुधवार को निलंबित कर दिया गया ।

हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण की हाल की गति को देखते हुये बिना किसी रोक के कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी था ।

प्रदेश में अब तक 2,73,25,191 कोविड-19 खुराक दी जा चुकी है, इनमें से 2,17,786 खुराक मंगलवार को दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination stopped in Gujarat on the occasion of Mamta Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे