कोविड-19: हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड की मृत्युदर सर्वाधिक

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:24 IST2021-05-10T22:24:54+5:302021-05-10T22:24:54+5:30

Kovid-19: Uttarakhand's death rate highest in Himalayan states | कोविड-19: हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड की मृत्युदर सर्वाधिक

कोविड-19: हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड की मृत्युदर सर्वाधिक

देहरादून, 10 मई कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रतिलाख जनसंख्या में 37 मौतों के साथ उत्तराखंड में मृत्यु दर हिमालयी राज्यों में सर्वाधिक है तथा इस मोर्चे पर वह उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बडे़ राज्यों से आगे देश में नौवें स्थान पर है।

एक करोड से कुछ अधिक की जनसंख्या वाले उत्तराखंड में अब तक 3896 मौतें हो चुकी हैं और प्रतिलाख जनसंख्या में हुई मौतों की संख्या के हिसाब से यह अन्य सभी हिमालयी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और सिक्किम से कहीं आगे हैं जहां प्रतिलाख जनसंख्या पर 28 मौतें दर्ज हुई हैं ।

मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, अरूणांचल और मिजोरम जैसे अन्य हिमालयी राज्यों में तो मृत्यु दर काफी कम है । देहरादून स्थित सोशल डेवलपमेंट फार कम्यूनिटीज फाउंडेशन नामक एक गैर सरकारी संगठन के कोविड-19 विश्लेषण के अनुसार, मणिपुर में प्रति लाख 18, त्रिपुरा में 11, मेघालय में आठ, नागालैंड में सात, अरूणांचल में चार और मिजोरम में दो कोविड मौतें दर्ज हो रही हैं ।

राष्ट्रीय पैमाने के हिसाब से कोविड के कारण मृत्युदर में उत्तराखंड का स्थान नौवां है जबकि इससे कहीं बडे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान 27 वां और 20 वां है जहां प्रतिलाख क्रमश: आठ और 14 मौतें हो रही हैं ।

विश्लेषण के अनुसार, दिल्ली, गोआ और पुडुचेरी में प्रतिलाख जनसंख्या पर सर्वाधिक कोविड मौतें हो रही हैं ।

उत्तराखंड में एक दिन में सर्वाधिक मौतें रविवार नौ मई को रिकार्ड हुईं जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में 180 लोगों ने महामारी से अपने प्राण गंवा दिए ।

संगठन के प्रमुख अनूप नौटियाल ने कहा, ‘‘हमारे जैसे छोटे राज्य के लिए यह एक विशाल संख्या है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Uttarakhand's death rate highest in Himalayan states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे