कोविड-19: संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति नहीं होने के बाद भी हो रहा था इलाज, अस्पताल बंद

By भाषा | Updated: December 10, 2020 15:37 IST2020-12-10T15:37:20+5:302020-12-10T15:37:20+5:30

Kovid-19: Treatment was being done even after the permission of the infected patients was not allowed, the hospital closed | कोविड-19: संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति नहीं होने के बाद भी हो रहा था इलाज, अस्पताल बंद

कोविड-19: संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति नहीं होने के बाद भी हो रहा था इलाज, अस्पताल बंद

अहमदाबाद, 10 दिसंबर गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया गया है क्योंकि यह कोविड-19 अस्पताल नहीं होने के बाद भी संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा था। शहर की नगर निकाय इकाई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को जांच के दौरान अहमदाबाद नगर निगम की एक टीम ने पाया कि नरोदा क्षेत्र के आत्मीय अस्पताल में कोविड-19 के 13 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरटी-पीसीआर या एंटीजन जांच के बदले अस्पताल उच्च क्षमता वाले कंप्यूटरकृत टेमोग्राफी (एचआरसीटी) स्कैन की मदद से बीमार मरीजों का पता लगा रहा था और स्कैन परिणाम के आधार पर कोविड-19 मरीजों को भर्ती कर रहा था।

विज्ञप्ति में बताया गया कि मरीजों के इलाज संबंधी कागजातों का मुआयना करने पर पाया गया कि उन्हें इलाज के लिए रेमडेसिवीर दवाई दी गई। इस अस्पताल को कोविड-19 मरीजों का इलाज करने की अनुमति नहीं है और इसे बुधवार को बंद कर दिया गया। इस संबंध में अस्पताल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Treatment was being done even after the permission of the infected patients was not allowed, the hospital closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे