भारत में तैयार हो रही कोरोना टेस्ट किट, सिर्फ 5 मिनट में आएगा रिजल्ट, कीमत 100 रुपये

By निखिल वर्मा | Updated: March 30, 2020 09:08 IST2020-03-30T08:23:18+5:302020-03-30T09:08:42+5:30

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1024 हो गई है। इस वायरस से भारत में 27 लोगों की मौत हुई है।

kovid 19 test kit india corona report in only 5 minutes cost hundred rupees | भारत में तैयार हो रही कोरोना टेस्ट किट, सिर्फ 5 मिनट में आएगा रिजल्ट, कीमत 100 रुपये

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस के संक्रमित मरीज दुनिया भर में बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस (Covid-19) के इलाज के लिए कोई भी दवा या वैक्सीन नहीं बना जा सकी है। दुनिया भर के डॉक्टर/वैज्ञानिक वैक्सीन की खोज करने में लगे हुए हैं। इस बीच कोरोना वायरस टेस्ट किटों की मांग हर देश में बढ़ती जा रही है।

भारत का शीर्ष शोध संस्थान  वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) जल्द ही कोविड-19 टेस्ट किट (Coronavirus Test Kit) का ईजाद कर लेगा जो सिर्फ 5 मिनट में नतीजे देने में सक्षम होगी। अभी कोरोना वायरस टेस्ट के रिजल्ट आने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं। भारत में जो कोविड-19 टेस्ट किट बन रही है उसकी कीमत सिर्फ 100 रुपये होगी।

सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर सी. मांडे ने कहा है कि संस्थान किफायती जांच किट बनाने पर काम कर रहा हैं। इस टेस्ट किट से सिर्फ पांच-मिनट में पता चल जाएगा कि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या नहीं।  इसकी लागत भी सौ रुपये के करीब होगी। CSIR की दिल्ली स्थित प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिक इस किट को तैयार करने  में लगे हैं। किट से कहीं भी जांच की जा सकेगी। हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार CSIR की तीन प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस के प्रभावी दवा को तैयार करने में जुटी है।

इससे पहले अमेरिकी कंपनी अबोट (Abbott) का दावा किया है कि उसकी कोविड-19 टेस्ट किट सिर्फ 5 मिनट में कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट दे देगी। इस किट को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है। खास बात यह है कि यह इतना हल्का और छोटा किट है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है।

अफ्रीकी देशों के लिए टेस्ट किट तैयार कर रहा है सेनेगल

सेनेगल में शोधकर्ताओं ने इस सप्ताह से कोविड-19 टेस्ट किट परीक्षण शुरू किया है। खास बात यह है कि परीक्षण घर में जाकर किया जा सकता है और इसके नतीजे सिर्फ 10 मिनट में आ जाएंगे। इसकी कीमत सिर्फ एक डॉलर (करीब 75 रुपये) होगी।

इस  डाइग्नोस्टिक किट का परीक्षण अफ्रीकी देश सेनेगल और ब्रिटेन के मेडिकल एक्सपर्ट कर रहे हैं। अल-जजीरा में छपी खबर के अनुसार अगर यह किट तय मानकों पर खरी उतरती है तो जून के शुरू में अफ्रीका भर में इसे भेजा जाएगा।

Web Title: kovid 19 test kit india corona report in only 5 minutes cost hundred rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे