कोविड-19 : इंदौर में कई स्थानों पर बजा "संकल्प" का सायरन, अपनी जगह पर थम गए लोग

By भाषा | Updated: March 23, 2021 12:15 IST2021-03-23T12:15:23+5:302021-03-23T12:15:23+5:30

Kovid-19: Siren of "Sankalp" sounded at many places in Indore, people stopped in their place | कोविड-19 : इंदौर में कई स्थानों पर बजा "संकल्प" का सायरन, अपनी जगह पर थम गए लोग

कोविड-19 : इंदौर में कई स्थानों पर बजा "संकल्प" का सायरन, अपनी जगह पर थम गए लोग

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 मार्च कोविड-19 को लेकर आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार के अनूठे अभियान के तहत यहां मंगलवार को कई स्थानों पर सायरन बजाया गया। इस मुहिम से जुड़े लोगों ने सायरन बजने के दौरान दो मिनट के लिए अपने स्थान पर थमकर महामारी से बचाव की हिदायतों के पालन का संकल्प लिया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट यहां सपना-संगीता रोड क्षेत्र में "संकल्प" अभियान में शामिल हुए। इस दौरान जब सायरन बजा, तो वह अन्य लोगों के साथ अपनी जगह पर सावधान की मुद्रा में दो मिनट तक खड़े दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि सिलावट ने एक वाणिज्यिक परिसर के बाहर पीले रंग में डूबे ब्रश से गोले भी बनाए, ताकि ग्राहक वहां खड़े होकर कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी की हिदायत का पालन कर सकें।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यस्तरीय "संकल्प" अभियान के तहत सिलावट ने यहां आम लोगों को मास्क भी बांटे।

गौरतलब है कि इंदौर, सूबे में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित जिला है जहां हाल के दिनों में महामारी के नये मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 387 नये मामले आए। इसके साथ ही, 24 मार्च 2020 लेकर अब तक जिले में संक्रमित मिले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 64,896 पर पहुंच गई है। इनमें से 945 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Siren of "Sankalp" sounded at many places in Indore, people stopped in their place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे