लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 समीक्षा बैठक : येदियुरप्पा और विजयन ने की टीके की अधिक खुराकों की मांग

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:30 IST

Open in App

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम, 16 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके राज्यों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक अधिक मात्रा में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

दोनों मुख्यमंत्रियों ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को बुलाई गयी ऑनलाइन बैठक में यह मांग रखी। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक येदियुरप्पा ने मोदी को बताया कि कर्नाटक में प्रति दिन कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 1,900 के करीब आ पहुंची है। संक्रमण की दर 1.42 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.25 प्रतिशत हो चुकी है। बयान के अनुसार येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 2.62 करोड़ खुराक मिली हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि राज्य को प्रति माह टीके की कम से कम 1.5 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएं ताकि प्रति दिन पांच लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

इसके अनुसार येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के अलावा बाल रोग विभाग में आईसीयू बिस्तरों में भी इजाफा कर रही है।

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बैठक में प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रभावों को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 रोधी टीके की अधिक खुराकों के आवंटन की मांग की।

विजयन ने मोदी को केरल में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया। विजयन ने कहा कि अप्रैल महीने में महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आए थे, जब संक्रमण की दर बढ़कर करीब 30 प्रतिशत हो गयी थी।

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, " मौजूदा समय में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 10.4 प्रतिशत हो गयी है। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले केरल में महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत देर से हुई थी। हमने संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र पर बोझ कम हुआ। अन्य राज्यों में मृत्यु दर अधिक है, लेकिन हमने इसे 0.48 प्रतिशत तक रखने में सफलता पाई है।"

विजयन ने प्रधानमंत्री से टीके की अधिक खुराकों के आवंटन की मांग करते हुए कहा कि राज्य को जुलाई और अगस्त के महीने में टीके की 60 लाख खुराकों की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: लोकमत के चेयरमैन विजय दर्डा 'संसदीय पुरस्कार' के मंच से बोले- 'लोकमत का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही'

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

मध्य प्रदेशकचरे से कंचन की राह पर इंदौर, वेस्ट मैनेजमेंट में नए नवाचारों से शहर बना सर्कुलर इकॉनमी का मॉडल

भारत अधिक खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह