कोविड-19 : पुणे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिये प्रतिबंधों में सप्ताहांत में ढील

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:41 IST2021-05-28T19:41:11+5:302021-05-28T19:41:11+5:30

Kovid-19: Restrictions for essential goods shops in Pune relaxed over the weekend | कोविड-19 : पुणे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिये प्रतिबंधों में सप्ताहांत में ढील

कोविड-19 : पुणे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिये प्रतिबंधों में सप्ताहांत में ढील

पुणे, 28 मई महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पुणे में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों में ढील देने की शुक्रवार को घोषणा की।

इससे पहले, पुणे में लागू नियमों में यह स्पष्ट किया गया था कि गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को पूरे सप्ताह खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा किराने का सामान, सब्जियां, फल और दूध आदि बेचने वाली दुकानों को सप्ताहांत के दौरान बंद रखना होगा।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ''चूंकि पुणे में संक्रमण के मामलों में कमी आयी है, इसलिये निर्वाचित प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक के दौरान आज यह सहमति बनी कि शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी जा सकती है।’’

मंत्री ने कहा, ''प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सप्ताहांत में इन दुकानों पर प्रतिबंध हटाने के लिये जोर दिया। इसलिये सप्ताहंत में पुणे में आवश्यक वस्तुओं की दुकान सुबह सात बजे से पूर्वान्ह्र 11 बजे तक खोलने का निर्णय किया गया।''

यहां कोविड-19 स्थिति के बारे में टोपे ने कहा कि संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुणे में मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Restrictions for essential goods shops in Pune relaxed over the weekend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे