कोविड-19 : इंदौर के संयंत्रों को केवल मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए पाबंद किया गया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:05 IST2021-04-05T21:05:56+5:302021-04-05T21:05:56+5:30

Kovid-19: Plants in Indore banned for production of medical oxygen only | कोविड-19 : इंदौर के संयंत्रों को केवल मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए पाबंद किया गया

कोविड-19 : इंदौर के संयंत्रों को केवल मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए पाबंद किया गया

इंदौर, पांच अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग चरम पर पहुंच गई है, इसके मद्देनजर प्रशासन ने जिले में स्थित सभी संयंत्रों से अन्य कारखानों को औद्योगिक ऑक्सीजन की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और संयंत्र मालिकों को आदेश दिया है कि फिलहाल वे अपनी पूरी क्षमता से केवल मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करें।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने सोमवार को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी रोग अधिनियम 1897 के प्रावधानों के तहत इस बाबत आदेश जारी किया।

जिलाधिकारी ने एक अन्य आदेश में कोविड-19 के मरीजों को लगाए जाने वाले दो इंजेक्शन-रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब की खरीदी-बिक्री के नियम भी तय कर दिए।

आदेश के मुताबिक अस्पतालों या दवा दुकानों से इन इंजेक्शन को खरीदने के लिए कोविड-19 मरीज का पहचान पत्र, उसके संक्रमित होने की रिपोर्ट और डॉक्टर का पर्चा पेश किया जाना अनिवार्य होगा।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण जिले में रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब की मांग बहुत बढ़ गई है।

इस बीच, जिले में कोविड-19 के मरीजों की तादाद नित नये रिकॉर्ड बना रही है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में महामारी के 788 नये मरीज मिले जो दैनिक स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 73,224 मरीज मिले हैं। इनमें से 974 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Plants in Indore banned for production of medical oxygen only

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे