कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हुई
By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:14 IST2021-04-01T21:14:47+5:302021-04-01T21:14:47+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हुई
बेंगलुरु, एक अप्रैल कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,234 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 18 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 12,585 हो गई है।
विभाग ने बताया कि इस अवधि में 1,599 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दी गई है।
विभाग ने बताया कि बेंगलुरु शहर में ही बृहस्पतिवार को 2,906 नए मामले आए।
कर्नाटक में अब तक 2,15,26,958 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिनमें से 1,15,732 नमूनों की जांच अकेले बृहस्पतिवार को की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक अप्रैल की शाम तक राज्य में 10,01,238 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है । इनमें से 12,585 लोगों की मौत हुई है एवं 9,57,769 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है।
विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 30,865 उपचाराधीन मरीज है जिनमें से 30,600 मरीज कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 264 मरीज गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं।
बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को जिन 18 लोगों की मौत हुई उनमें 11 बेंगलुरु शहर के हैं जबकि धारवाड़ के दो और कलबुर्गी-मांड्या-मैसुरु-तुमकुरु-बीदर के एक-एक मृतक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।