कोविड-19: सिक्किम में सामाजिक, धार्मिक और मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने की रोक

By भाषा | Updated: July 16, 2021 08:30 IST2021-07-16T08:30:37+5:302021-07-16T08:30:37+5:30

Kovid-19: One month ban on social, religious and recreational activities in Sikkim | कोविड-19: सिक्किम में सामाजिक, धार्मिक और मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने की रोक

कोविड-19: सिक्किम में सामाजिक, धार्मिक और मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने की रोक

गंगटोक, 16 जुलाई सिक्किम सरकार ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर बृहस्पतिवार को यहां सभी सामाजिक, धार्मिक तथा मनोरंजक गतिविधियों पर एक महीने के लिए रोक लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में विवाह समारोह, पूजा समेत मेल-मिलाप के कार्यक्रमों पर अगले 30 दिन तक पाबंदी रहेगी। धार्मिक स्थलों और अन्य संस्थानों में भी लोगों के जाने पर पूरी तरह से रोक होगी।

सिक्किम में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण दर करीब 20 फीसदी थी जबकि यहां की 60 फीसदी से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पुलिस वाहनों के लिए सम-विषय नियम लागू रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: One month ban on social, religious and recreational activities in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे