कोविड-19: दिल्ली जेल के नौ कर्मचारियों ने प्लाज्मा दान किया

By भाषा | Published: November 19, 2020 11:16 PM2020-11-19T23:16:45+5:302020-11-19T23:16:45+5:30

Kovid-19: Nine employees of Delhi jail donated plasma | कोविड-19: दिल्ली जेल के नौ कर्मचारियों ने प्लाज्मा दान किया

कोविड-19: दिल्ली जेल के नौ कर्मचारियों ने प्लाज्मा दान किया

नयी दिल्ली, 19 नवम्बर कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वाले दिल्ली जेल के दो चिकित्सकों सहित नौ कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को प्लाज्मा दान किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन कर्मियों ने प्लाज्मा दान वसंत कुंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेस (आईएलबीएस) में और जीटीबी अस्पताल में किया।

दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, ‘‘जेल कर्मचारियों द्वारा प्लाज्मा का यह स्वैच्छिक दान एक नेक काम के लिए है। यह भविष्य में भी जारी रहेगा क्योंकि अधिक कर्मचारी आगे आकर दान करने के लिए सहमत हुए हैं। इस दान से जरूरतमंदों के साथ ही जेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की भी मदद होगी, यदि उन्हें भविष्य में कोविड-19 के मद्देनजर प्लाज्मा की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा कि इससे जेल के किसी भी कैदी को बीमारी का इलाज करने और प्लाज्मा चढ़ाने की जरूरत पड़ने पर मदद मिलेगी।

जेल प्रशासन द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 113 कैदी अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। इनमें से 104 ठीक हो गए हैं जबकि दो की मौत हो गई है और सात का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा संक्रमित हुए 273 जेल कर्मचारियों में से 250 ठीक हो गए हैं जबकि वर्तमान में 23 कर्मचारी उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Nine employees of Delhi jail donated plasma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे