मुंबई, 26 जुलाई महाराष्ट्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों की सही संख्या 1,00,64,308 है।
एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि सोमवार शाम चार बजे तक 3,75,974 लोगों को टीके की खुराक दी गई।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 3.16 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।