कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे कम मौत

By भाषा | Updated: July 22, 2021 19:55 IST2021-07-22T19:55:20+5:302021-07-22T19:55:20+5:30

Kovid-19: Lowest single day death in more than three months in Andhra Pradesh | कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे कम मौत

कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे कम मौत

अमरावती, 22 जुलाई आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,843 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,48,592 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,209 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हुई जोकि पिछले तीन महीने के दौरान एक दिन में इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है।

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,199 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,11,812 हो गयी।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,571 है। संक्रमण के नये मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 301 नये मरीज मिले। इसके बाद पश्चिम गोदावरी में 235, प्रकाशम में 232, पूर्वी गोदावरी में 222, एसपीएस नेल्लोर में 203, कृष्णा में 157, कडप्पा में 128 और गुंटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नये मामले सामने आए।

प्रकाशम जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक तीन मरीजों की मौत हुईं। चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, कुरनूल और एसपीएस नेल्लोर में दो-दो जबकि कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत हुई। राज्य के आठ जिलों में इस दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Lowest single day death in more than three months in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे