कोविड-19 : नयी पाबंदियों के कारण मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें
By भाषा | Updated: December 29, 2021 18:45 IST2021-12-29T18:45:43+5:302021-12-29T18:45:43+5:30

कोविड-19 : नयी पाबंदियों के कारण मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें
गुरुग्राम (हरियाणा), 29 दिसंबर कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मेट्रो को 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ चलाने के सरकार के फैसले के बाद मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
सबसे बुरी स्थिति हुडा सिटी सेंटर और इफको चौक मेट्रो स्टेशनों पर रही, जहां यात्रियों को खासी परेशानी हुई और बाहर सड़क तक उन्हें कतारों में लगना पड़ा।
मेट्रो यात्रियों में से कुछ लोग सरकार के इस फैसले से नाराज हैं, वहीं कुछ लोग इसके साथ हैं।
एक निजी कंपनी में काम करने वाले वरुण सिंगला ने कहा, ‘‘जब कतारों में घंटों तक खड़े होना पड़ रहा है तो हम काम कैसे करेंगे?’’
इफको चौक मेट्रो स्टेशन पर एक अन्य यात्री पंकज शर्मा का कहना है, ‘‘लाइन थी। कुछ दिक्कत हुई, लेकिन सरकार ने सही फैसला लिया है।’’
मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि पाबंदियां कोविड-19 के मद्देनजर लगायी गयी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।