कोविड-19 : दिल्ली के हालात पर केजरीवाल करेंगे बैठक

By भाषा | Updated: April 16, 2021 13:22 IST2021-04-16T13:22:00+5:302021-04-16T13:22:00+5:30

Kovid-19: Kejriwal will meet on the situation in Delhi | कोविड-19 : दिल्ली के हालात पर केजरीवाल करेंगे बैठक

कोविड-19 : दिल्ली के हालात पर केजरीवाल करेंगे बैठक

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है।

शहर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,699 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी ने 112 और लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया ‘‘मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शाम चार बजे एक बैठक बुलाई है। दिल्ली सचिवालय में होने जा रही इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।’’

केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कल सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की घोषणा की थी। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार भी बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Kejriwal will meet on the situation in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे