कोविड-19: कर्नाटक सरकार ने 23 दिसंबर से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 16:53 IST2020-12-23T16:53:16+5:302020-12-23T16:53:16+5:30

Kovid-19: Karnataka government imposes night curfew from 23 December to 2 January | कोविड-19: कर्नाटक सरकार ने 23 दिसंबर से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया

कोविड-19: कर्नाटक सरकार ने 23 दिसंबर से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया

बेंगलुरु, 23 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण को काबू करने के लिए एहतियातन बुधवार रात से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप के कारण और भारत सरकार एवं तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह के अनुसार, आज (बुधवार) से दो जनवरी, 2021 तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है।’’

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘यह पूरे राज्य में लागू रहेगा।.. मैं सभी लोगों के अपील करता हूं कि वे कोविड-19 के नए स्वरूप के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें।’’

पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के फैलने के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने की सोमवार को घोषणा की गई थी।

येदियुप्पा ने कहा कि विदेशों से राज्य में आने वाले लोगों को कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट लानी होगी, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो और यह जांच राज्य आने से 72 घंटे पहले ही कराई गई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर जांच के लिए सभी प्रबंध करा दिए गए हैं और स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है, साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बिना जांच शहर में दाखिल नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सुबह छह से रात 10 बजे तक सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलेंगी और रात 10 बजे के बाद किसी को बाहर नहीं निकलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज खोले जाने के बारे में पहले ही चर्चा की जा चुकी है और बताया जा चुका है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल एक जनवरी से खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम दो दिन में बताएंगे कि स्थिति में कोई बदलाव आता है या नहीं। फिलहाल, कक्षाएं एक जनवरी से चालू होंगी।’’

इससे पहले सुधाकर ने टीएसी सदस्यों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया जिनमें वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं।

सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा कि कार्यक्रम, उत्सव और नववर्ष संबंधी पार्टी आदि सभी गतिविधियां 10 बजे रात तक पूरी कर ली जानी चाहिए और यह फैसला जन स्वास्थ्य के मद्देनजर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर से अबतक ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर अनिवार्य रूप से 28 दिनों तक निगरानी रखी जाएगी और उन्हें स्व पृथकवास जाना होगा।

सुधाकर ने बताया कि राज्य में 25 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच एअर इंडिया और ब्रिटिश एयरवेज के जरिये राज्य में 2,500 लोग ब्रिटेन से आए हैं।

उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर बिना नाम लेते हुए 14 हजार लोगों के आने के दावे पर पलटवार किया।

सुधाकर ने कहा, ‘‘हमारी सरकार को यात्रियों, संक्रमित या मृतकों की सही सूचना छिपाने से कुछ लाभ नहीं होगा, हम ऐसा क्यों करेंगे। इसलिए मैं नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे बयान देने से पहले सही सूचना एकत्र करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Karnataka government imposes night curfew from 23 December to 2 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे