आइजोल, नौ अगस्त मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,061 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,971 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 251 बच्चे हैं। वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 230 हो गई। संक्रमण दर 10.13 प्रतिशत दर्ज की गई।
आइजोल से संक्रमण के सबसे ज्यादा 537 मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 12,303 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 55,438 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 81.42 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।