मप्र में कोविड-19 संक्रमण दर में कमी, आंकड़ा 3.39 प्रतिशत पर पहुंचा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:15 IST2021-05-25T17:15:52+5:302021-05-25T17:15:52+5:30

Kovid-19 infection rate declines in MP, figure reached 3.39 percent | मप्र में कोविड-19 संक्रमण दर में कमी, आंकड़ा 3.39 प्रतिशत पर पहुंचा

मप्र में कोविड-19 संक्रमण दर में कमी, आंकड़ा 3.39 प्रतिशत पर पहुंचा

भोपाल, 25 मई मध्यप्रदेश में कोविड-19 की संक्रमण की दर कम होकर 3.39 हो गई है जबकि 3 मई को यह दर 13.8 प्रतिशत थी। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि गत 13 मई को मध्यप्रदेश में कोविड-19 की संक्रमण दर 13.8 प्रतिशत थी, जो अब कम होकर 3.39 फीसदी पर आ गई है। प्रदेश के 11 जिलों में कोविड-19 की संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम है जबकि प्रदेश के चार जिलों में यह दर पांच प्रतिशत से ऊपर है।

मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,222 नये मामले सामने आये जबकि कोविड-19 से ठीक होने वाले की संख्या 7,873 है। इस प्रकार प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 92.6 हो गई है। इससे पहले 23 मई को यह आंकड़ा 91.45 फीसद था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों भिंड, अलीराजपुर, मंडला, झाबुआ, आगर, डिंडोरी, खंडवा, बड़वानी, सिंगरौली, कटनी और नरसिंहपुर में कोविड-19 की संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है जबकि चार जिलों भोपाल, इन्दौर, सागर और नीमच में यह पांच प्रतिशत से ऊपर है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।’’

प्रदेश सरकार ने सोमवार को उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में सीमित ढील देने की अनुमति दी है जहां संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 infection rate declines in MP, figure reached 3.39 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे