कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत, 13685 नए मरीज

By भाषा | Updated: April 12, 2021 21:06 IST2021-04-12T21:06:14+5:302021-04-12T21:06:14+5:30

Kovid-19 infected 72 more people killed, 13685 new patients | कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत, 13685 नए मरीज

कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत, 13685 नए मरीज

लखनऊ, 12 अप्रैल उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 72 मरीजों की मौत हो गई और इस महीने एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 21 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में पांच, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, शाहजहांपुर, रायबरेली, सोनभद्र तथा जालौन में दो-दो तथा एटा, अमेठी, पीलीभीत, बांदा, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बलिया, सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद तथा वाराणसी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 9224 हो गई है।

इसके मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13685 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और इस अवधि में 3197 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसमें कहा गया है कि सबसे ज्यादा 3892 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।

इसके अलावा वाराणसी में 1417 और प्रयागराज में 1295 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त उपचाराधीन कुल मामलों की संख्या 81576 हो गई है।

उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 192000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 infected 72 more people killed, 13685 new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे