कोविड-19 : इंदौर में टीका लगवाने वाले औद्योगिक मजदूरों को मिलेंगे इनाम

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:35 PM2021-06-23T20:35:30+5:302021-06-23T20:35:30+5:30

Kovid-19: Industrial workers who get vaccinated in Indore will get reward | कोविड-19 : इंदौर में टीका लगवाने वाले औद्योगिक मजदूरों को मिलेंगे इनाम

कोविड-19 : इंदौर में टीका लगवाने वाले औद्योगिक मजदूरों को मिलेंगे इनाम

इंदौर, 23 जून मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के संयंत्रों में काम करने वाले करीब एक लाख श्रमिकों को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एक संगठन ने इनामी योजना की घोषणा की है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने बुधवार को बताया, "हम देख रहे हैं कि इंदौर के औद्योगिक संयंत्रों में काम करने वाले कई श्रमिक अलग-अलग कारणों से कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगवा रहे हैं। लिहाजा हमने इनामी योजना के जरिये इन्हें प्रोत्साहित करने का फैसला किया है।"

उन्होंने बताया कि टीका लगवाने वाले 100 मजदूरों को "लकी ड्रॉ" के जरिये 20 जुलाई को एक लाख रुपये मूल्य के इनाम बांटे जाएंगे जिनमें जूसर, मिक्सर और कुकर सरीखे उत्पाद शामिल हैं। डफरिया ने मोटे अनुमान के हवाले से बताया कि स्थानीय औद्योगिक संयंत्रों में करीब एक लाख श्रमिक काम करते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश ने अपने सदस्य उद्योगपतियों से कहा है कि वे 10 जुलाई तक अपने कारखाने के सभी श्रमिकों को कोविड-19 रोधी टीका अनिवार्य रूप से लगवा लें।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इस जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,52,788 मामले सामने आये हैं। इनमें से 1,378 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Industrial workers who get vaccinated in Indore will get reward

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे