बंगाल में कोविड-19 से शनिवार को एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:31 IST2021-02-13T22:31:21+5:302021-02-13T22:31:21+5:30

Kovid-19 in Bengal killed one person on Saturday | बंगाल में कोविड-19 से शनिवार को एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई

बंगाल में कोविड-19 से शनिवार को एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई

कोलकाता, 13 फरवरी पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई, जो अप्रैल 2020 के बाद न्यूनतम संख्या है। हालांकि, राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,230 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 33,764 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया। अबतक राज्य में 4,95,845 लोगों को कोवैक्सीन टीका लगाया जा चुका है।

जलपाईगुड़ी में एक मरीज की मौत हुई और उसे अन्य बीमारी भी थी।

कोविड-19 के मरीजों की मौत में पिछले साल अप्रैल से लगातार वृद्धि हुई है और यह संख्या एक समय पर एक दिन में 65 मौतों तक पहुंच गई थी, लेकिन इस साल की शुरुआत से उसमें गिरावट आने लगी और यह संख्या 10 से नीचे तक आ गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 185 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 5,72,405 हो गयी।

पिछले 24 घंटे में 257 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे अबतक 5,58,015 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में इस रोग से स्वस्थ होने की दर 97.49 फीसद है।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 4,160 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

पिछले 24 घंटों में 22,055 नमूनों की जांच की गई है और अभी तक राज्य में कुल 82,78,163 नमूने जांचे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 in Bengal killed one person on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे