कोविड 19 : आईएमए अध्यक्ष ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित स्मारक का समर्थन किया
By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:58 IST2021-07-15T19:58:52+5:302021-07-15T19:58:52+5:30

कोविड 19 : आईएमए अध्यक्ष ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित स्मारक का समर्थन किया
नयी दिल्ली, 15 जुलाई कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी सेवा देने वाले और ड्यूटी करते हुए प्राण गंवाने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में राष्ट्रीय स्मारक बनाने के प्रस्ताव का आईएमए प्रमुख ने समर्थन किया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक थिंकटैंक ने दी।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 की शुरुआत में उत्पन्न कोविड-19 महामारी से देश में अबतक बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों की मौत हुई है।
दिल्ली स्थित थिंक टैंक इंटिग्रेटेड हेल्थ ऐंड वेलविइंग (आईएचडब्ल्यू) काउंसिल ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्मारक बनाने की मांग उनके द्वारा कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान धन्यवाद ज्ञापित करने की पहल के तहत शुरू की गई।
थिंक टैंक के प्रवक्ता ने दावा किया कि अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस पहल का समर्थन किया है।
आईएचडब्ल्यू कांउसिल द्वारा जारी बयान में आईएमए अध्यक्ष डॉ.जेए जयलाल को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘पिछले साल से ही कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक स्तर पर युद्ध जैसी स्थिति है जिसे स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम मोर्चे के कर्मी लड़ रहे हैं। अग्रिम मोर्चे पर निस्वार्थ भाव और बिना थके काम करते हुए अबतक 1524 डॉक्टरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। ‘आभार स्मारक’ सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य सभी अग्रिम मोर्च पर कार्यरत कर्मियों को श्रद्धांजलि होगी जो कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्च पर लड़ाई की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।