भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर ‘‘कोविड-19 मुक्त’’ : निदेशक

By भाषा | Updated: March 29, 2021 13:51 IST2021-03-29T13:51:20+5:302021-03-29T13:51:20+5:30

"Kovid-19 Freed" Indian Institute of Technology Campus, Bhubaneswar: Director | भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर ‘‘कोविड-19 मुक्त’’ : निदेशक

भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर ‘‘कोविड-19 मुक्त’’ : निदेशक

भुवनेश्वर, 29 मार्च ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने दावा किया है कि उसका परिसर पूरी तरह ‘‘कोविड-19 मुक्त’’ हो चुका है, हालांकि अलग बने पृथक-वास केंद्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आये हैं ।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के निदेशक प्रोफेसर आर आर वी राजकुमार ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि पिछले साल सितंबर में आये पांच मामलों तथा अलग बने पृथक-वास केंद्रों में आये कुछ मामलों को छोड़ कर अब तक परिसर कोविड मुक्त है ।

बयान में कहा गया है कि पूरे परिसर में सुरक्षा उपायों को लागू कर महामारी के बावजूद आईआईटी भुवनेश्वर ने अकादमिक व्यवस्था को बनाये रखा ।

इसमें कहा गया है कि संस्थान ने प्रायोगिक कक्षाओं के लिये छात्रों को परिसर में आमंत्रित किया जबकि नियमित अध्यापन कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।

बयान में निदेशक ने कहा है कि चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत छात्रों को परिसर में लाया जा रहा है और अब तक आईआईटी भुवनेश्वर में 50 फीसदी वरिष्ठ स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र तथा 100 फीसदी शोधार्थी आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Kovid-19 Freed" Indian Institute of Technology Campus, Bhubaneswar: Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे