कोविड-19 : फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम आए नए मामले

By भाषा | Updated: February 9, 2021 12:25 IST2021-02-09T12:25:03+5:302021-02-09T12:25:03+5:30

Kovid-19: For the second time in February, less than 10,000 new cases | कोविड-19 : फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम आए नए मामले

कोविड-19 : फरवरी में दूसरी बार 10,000 से कम आए नए मामले

नयी दिल्ली, नौ फरवरी भारत में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामले इस महीने दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बीते 24 घंटे में 9,110 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 78 संक्रमितों की मौत हुई है। अबतक 1,55,158 मरीजों की इस वायरस से जान जा चुकी है।

संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,05,48,521 पहुंच गई है। संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 है।

कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम बनी हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1,43,625 है जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी है।

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बीते साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी। इसके बाद मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी। 28 सितंबर को देश में कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई थी।

आईसीएमआर के मुताबिक, सोमवार को 6,87,138 नमूनों की जांच की गई थी। अबतक 20,25,87,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

देश में बीते 24 घंटे में हुई मौतों में से 16 केरल में, 15 महाराष्ट्र में और 11 पंजाब में हुई हैं।

अबतक देश में हुई 1,55,158 मौतों में, महाराष्ट्र में 51,325, तमिलनाडु में 12,387, कर्नाटक में 12,239, दिल्ली में 10,882, पश्चिम बंगाल में 10,209, उत्तर प्रदेश में 8,691 और आंध्र प्रदेश में 7,160 संक्रमितों की मृत्यु शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि 70 फीसदी से अधिक मौतें पहले से किसी बीमारी के कारण हुई हैं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: For the second time in February, less than 10,000 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे