कोविड-19: दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की मांग

By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:19 IST2021-01-20T18:19:20+5:302021-01-20T18:19:20+5:30

Kovid-19: Demand to provide vaccination to Divyang on priority | कोविड-19: दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की मांग

कोविड-19: दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की मांग

नयी दिल्ली, 20 जनवरी दिव्यांगों के अधिकारों से जुड़े करीब 30 संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 टीकाकरण में दिव्यांगों को प्राथमिकता दिये जाने का अनुरोध किया है।

नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल, एकता और समा फाउंडेशन समेत दिव्यांग अधिकार से जुड़े संगठनों ने दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाने की कई वजह बताईं।

इन वजहों में शारीरिक कमजोरी, पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याएं, संचार में आने वाली मुश्किलें, व्यक्तिगत देखभाल के लिये अन्य व्यक्तियों से करीबी संपर्क आदि शामिल हैं।

एनसीपीईडीपी के कार्यकारी निदेशक अरमाल अली ने कहा, “व्यक्तिगत देखभाल सहायकों, स्वास्थ्यकर्मियों, दिव्यांगों और गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों तक टीके की पहुंच होना जरूर है। टीके को लेकर प्राथमिकता निर्धारण में इनकी भी हिस्सेदारी होनी चाहिए…।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Demand to provide vaccination to Divyang on priority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे