कोविड-19 : रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान कीं

By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:02 IST2021-04-30T20:02:20+5:302021-04-30T20:02:20+5:30

Kovid-19: Defense Minister confers emergency financial powers to the Armed Forces | कोविड-19 : रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान कीं

कोविड-19 : रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान कीं

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान कर दीं जिससे फॉर्मेशन कमांडरों को कोविड-19 रोगियों के उपचार के वास्ते स्वास्थ्य प्रतिष्ठान स्थापित करने के लिए तात्कालिक खरीद की अनुमति मिल जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि इन शक्तियों के तहत सशस्त्र बलों के उप-प्रमुख खरीद प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाने में सक्षम होंगे।

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने विशेष प्रावधानों का उपयोग करते हुए सशस्त्र बलों को आपातकालीन वित्तीय शक्तियां प्रदान कर दीं जिससे कि वे कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई में प्रयास तेज करने में सशक्त हो सकें।

सिंह के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘विभिन्न सेवाओं और कोविड-19 के खिलाफ जारी प्रयासों में जरूरी कार्य के लिए प्रावधान करने के अतिरिक्त ये शक्तियां पृथक-वास केंद्रों/अस्पतालों की स्थापना और संचालन करने, उपकरणों/वस्तुओं/सामग्री की खरीद/मरम्मत करने जैसे कार्यों में फॉर्मेशन कमांडरों की मदद करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Defense Minister confers emergency financial powers to the Armed Forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे