हवाई अड्डे पर गोवा मूल के ब्रिटिश नागरिक में कोविड-19 की पुष्टि

By भाषा | Updated: December 10, 2021 12:28 IST2021-12-10T12:28:07+5:302021-12-10T12:28:07+5:30

Kovid-19 confirmed in British national of Goa origin at the airport | हवाई अड्डे पर गोवा मूल के ब्रिटिश नागरिक में कोविड-19 की पुष्टि

हवाई अड्डे पर गोवा मूल के ब्रिटिश नागरिक में कोविड-19 की पुष्टि

पणजी, 10 दिसंबर गोवा मूल का 41 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक शुक्रवार को पणजी के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया। राज्य सरकार ने बताया कि वह ब्रिटेन से यहां पहुंचा था।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उस व्यक्ति को कांसौलिम में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में अलग-थलग रखा है। वह डाबोलिम में हवाई अड्डे पर कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिला। वह 'जोखिम वाले' देशों में से एक से लौटा है, जहां कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट किया, “गोवा मूल का 41 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक आज सुबह हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित पाया गया। मरीज को पीएचसी-कैंसौलिम में अलग-थलग रखा गया है।”

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यात्री 98वें वंदे भारत मिशन (वीबीएम) की उड़ान में सवार था जो तड़के गोवा हवाईअड्डे पर पहुंची।

गोवा में अधिकारियों ने पहले ही मर्चेंट नेवी के एक पोत के चालक दल के पांच सदस्यों को अलग-थलग रखा है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 confirmed in British national of Goa origin at the airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे