कोविड-19: मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के पास 250 बेड का अस्थायी अस्पताल जनता को समर्पित किया

By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:04 IST2021-05-24T17:04:43+5:302021-05-24T17:04:43+5:30

Kovid-19: Chief Minister dedicates 250-bed temporary hospital near Dharamshala to public | कोविड-19: मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के पास 250 बेड का अस्थायी अस्पताल जनता को समर्पित किया

कोविड-19: मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के पास 250 बेड का अस्थायी अस्पताल जनता को समर्पित किया

धर्मशाला, 24 मई हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को धर्मशाला के पास बने एक 250-बेड वाले कोविड-रोधी अस्थायी अस्पताल को राज्य को समर्पित किया।

कांगड़ा जिले के परौर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थान पर ऑक्सीजन बेड वाला अस्पताल स्थापित किया गया है, जिसके लिए ठाकुर ने संगठन को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने धार्मिक संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा, “राधा स्वामी सत्संग ब्यास के स्वयंसेवक मरीजों और उनके परिचारकों को मुफ्त भोजन भी प्रदान करेंगे जो मानवता की एक महान सेवा है।”

महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे की क्षमता का विस्तार करने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों का विस्तार करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, "यह राज्य सरकार के प्रयासों के कारण हुआ है कि केंद्र ने हिमाचल के ऑक्सीजन कोटे को 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है।"

ठाकुर ने कहा, "अब सरकार ने केंद्र से इसे 10 मीट्रिक टन और बढ़ाने का आग्रह किया है, जिसके लिए सरकार सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Chief Minister dedicates 250-bed temporary hospital near Dharamshala to public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे