गोवा में कोविड-19 रोधी पाबंदियां सख्ती से लागू, राज्य में संक्रमण दर 50 प्रतिशत

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:28 IST2021-04-30T18:28:40+5:302021-04-30T18:28:40+5:30

Kovid-19 anti-bans strictly enforced in Goa, infection rate up to 50 percent in the state | गोवा में कोविड-19 रोधी पाबंदियां सख्ती से लागू, राज्य में संक्रमण दर 50 प्रतिशत

गोवा में कोविड-19 रोधी पाबंदियां सख्ती से लागू, राज्य में संक्रमण दर 50 प्रतिशत

पणजी, 30 अप्रैल तटीय राज्य गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 50 प्रतिशत होने के बीच लागू किए गए चार दिवसीय लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को लोग घरों के अंदर ही रहे और सड़कें सुनसान दिखीं।

लगभग 16 लाख की आबादी वाले इस छोटे से राज्य में महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

गोवा सरकार को चिंतित करनेवाला घटनाक्रम यह है कि राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 50 प्रतिशत रही क्योंकि 5,910 नमूनों में से 3,019 नमूने पॉजिटिव मिले।

इसके साथ ही राज्य में महामारी से एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गई।

कोविड-19 रोधी प्रतिबंध बृहस्पतिवार रात नौ बजे से लागू हो गए जो सोमवार (तीन मई) सुबह छह बजे तक जारी रहेंगे।

राज्य सरकार ने कहा है कि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे और पाबंदियों को लागू करने के लिए विशेषकर शहरी इलाकों में सख्त निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लोग सहयोग कर रहे हैं और वे अपने-अपने घरों के अंदर ही हैं।

पर्यटकों को लुभाने वाले लोकप्रिय समुद्र तट सुनसान पड़े हैं।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद ने बुधवार को पाबंदियों की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘साप्ताहिक बाजार लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। कसीनो भी बंद रहेंगे। हालांकि औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी।’’

उन्होंने कहा था कि टीकाकरण केंद्र भी खुले रहेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गोवा इकाई ने शुक्रवार को मांग की कि लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 anti-bans strictly enforced in Goa, infection rate up to 50 percent in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे