कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 120 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
By भाषा | Updated: October 10, 2021 14:07 IST2021-10-10T14:07:07+5:302021-10-10T14:07:07+5:30

कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 120 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
ईटानगर, 10 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड स्तर पर 120 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए। वहीं संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,881 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि अब तक 54,316 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 120 शनिवार को ठीक हुए।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.77 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में 285 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग के अनुसार अब तक 12,34,540 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।