कोविड-19: दूसरी खुराक लिए बिना लातूर में एक व्यक्ति को मिला पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र

By भाषा | Updated: October 22, 2021 11:46 IST2021-10-22T11:46:17+5:302021-10-22T11:46:17+5:30

Kovid-19: A person got certificate of complete vaccination in Latur without taking second dose | कोविड-19: दूसरी खुराक लिए बिना लातूर में एक व्यक्ति को मिला पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र

कोविड-19: दूसरी खुराक लिए बिना लातूर में एक व्यक्ति को मिला पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र

लातूर (महाराष्ट्र), 22 अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लिए बिना ही, पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिलने का मामला सामने आया है।

जिले की औसा तहसील के जवालगा गांव के निवासी विजयकुमार काकड़े (29) ने बताया कि उन्हें एक प्रमाणपत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने टीके की दूसरी खुराक ले ली है जबकि उन्हें दूसरी खुराक अभी नहीं लग पाई है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी मानवीय चूक के कारण ऐसा हुआ।

काकड़े ने बताया कि उन्हें बुधवार को दूसरी खुराक लेने के लिए समय दिया गया था, लेकिन टीका लिए बिना ही उनके फोन पर एक संदेश आया, जिसमें लिखा था, ‘‘ आपको शाम 4 बजकर 17 मिनट पर ‘कोविशील्ड’ की दूसरी खुराक दे दी गई है। आप अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र ‘डाउनलोड’ कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैंने लिंक पर क्लिक किया, तो मुझे मेरा पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखा। उसमें लिखा था कि मैंने औसा के नाथ सभाग्रह में टीका लगवाया है। हालांकि सभाग्रह के प्रबंधन का कहना है कि बुधवार को वहां कोई टीकाकरण शिविर नहीं लगा था।’’

औसा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंगद जाधव से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि ऐसा ऑपरेटर द्वारा गलत फोन नंबर टाइप करने की वजह से हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: A person got certificate of complete vaccination in Latur without taking second dose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे