कोविड-19: असम में संक्रमण के 986 नए मामले सामने आए, 15 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 8, 2021 00:13 IST2021-08-08T00:13:10+5:302021-08-08T00:13:10+5:30

कोविड-19: असम में संक्रमण के 986 नए मामले सामने आए, 15 और लोगों की मौत
गुवाहाटी, सात अगस्त असम में शनिवार को 986 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,73,532 हो गई तथा 15 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,372 हो गई।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में सबसे अधिक 159 नए मामले सामने आए और इसके बाद बारपेटा (69) और नलबाड़ी (65) में नए मामले सामने आए।
इसमें बताया गया कि राज्य में अभी 10,286 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,56,527 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.04 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।