कोविड-19 : जम्मू कश्मीर में 97 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: February 27, 2021 20:16 IST2021-02-27T20:16:55+5:302021-02-27T20:16:55+5:30

कोविड-19 : जम्मू कश्मीर में 97 नये मामले सामने आये
श्रीनगर, 27 फरवरी जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,26,383 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से अब तक किसी की मौत नहीं हुयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जम्मू एवं कश्मीर संभागों से क्रमश: 24 एवं 73 मामले सामने आये हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 828 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,23,599 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
संघ शासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,956 पर पहुंच गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।