कोविड-19: आंध्र में संक्रमण के 551 मामले सामने आए, ओडिशा में छह और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:37 IST2020-12-08T19:37:42+5:302020-12-08T19:37:42+5:30

Kovid-19: 551 cases of infection were reported in Andhra, six more patients died in Odisha | कोविड-19: आंध्र में संक्रमण के 551 मामले सामने आए, ओडिशा में छह और मरीजों की मौत

कोविड-19: आंध्र में संक्रमण के 551 मामले सामने आए, ओडिशा में छह और मरीजों की मौत

अमरावती/भुवनेश्वर, आठ दिसंबर आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है और यहां मंगलवार को 551 नए मामले सामने आए। वहीं, ओडिशा में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 551 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 8.72 लाख से अधिक हो गई।

एक ताजा बुलेटिन के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 744 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक कुल 8,60,368 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 5,429 रह गई है।

वहीं, ओडिशा में मंगलवार को संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,21,913 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,784 पर पहुंच गई।

वर्तमान में राज्य में 3,629 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,16,447 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओडिशा में संक्रमण की दर 5.18 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 551 cases of infection were reported in Andhra, six more patients died in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे