कोविड-19: केरल में 43,529 नए मामले सामने आए, 95 मौतें हुईं
By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:09 IST2021-05-12T20:09:29+5:302021-05-12T20:09:29+5:30

कोविड-19: केरल में 43,529 नए मामले सामने आए, 95 मौतें हुईं
तिरुवनंतपुरम, 12 मई केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
राज्य में बुधवार को 95 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,053 हो गई। हालांकि 34,600 मरीज स्वस्थ भी हुए और इस तरह राज्य में अबतक 15,71,738 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,46,320 कोविड-19 जांच हुईं। एर्नाकुलम में सबसे अधिक 6,410 नये मरीज सामने आए, जबकि मलप्पुरम, कोझीकोड तथा तिरुवनंतपुरम में क्रमशः 5,388 , 4,418 एवं 4,284 और लोग संक्रमित हुए। बुधवार को सामने आये नये मरीजों में 145 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।