कोविड-19 : कर्नाटक में 2,984 नये मामले, संक्रमण से और 88 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:56 IST2021-07-02T20:56:19+5:302021-07-02T20:56:19+5:30

Kovid-19: 2,984 new cases in Karnataka, infection and 88 deaths | कोविड-19 : कर्नाटक में 2,984 नये मामले, संक्रमण से और 88 लोगों की मौत

कोविड-19 : कर्नाटक में 2,984 नये मामले, संक्रमण से और 88 लोगों की मौत

बेंगलुरु, दो जुलाई राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,984 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 88 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 28,49,997 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 35,222 लोगों की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि हुई है।

आज दिन में 14,337 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 27,60,881 हो गयी है।

बेंगलुरु शहरी जिले में 593 नये मामले आए हैं, 10,674 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में फिलहाल 53,871 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

राज्य में संक्रमण की दर आज 1.92 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.94 प्रतिशत रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 2,984 new cases in Karnataka, infection and 88 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे