कोविड-19: बीड़ के एक अस्पताल में 27 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:52 IST2021-04-01T19:52:42+5:302021-04-01T19:52:42+5:30

Kovid-19: 27 ventilators not working in a hospital in Beed | कोविड-19: बीड़ के एक अस्पताल में 27 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे

कोविड-19: बीड़ के एक अस्पताल में 27 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे

औरंगाबाद, एक अप्रैल महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बीड़ जिले के अंबाजोगाई के एक सरकारी चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल में कम से कम 27 वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज ने अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का निर्णय लिया है और जिले के लोखंडी सावरगांव में स्थित एक कोविड-19 केंद्र से 10 और उपकरण लेने का निर्णय लिया है। बयान में बताया गया कि यह कॉलेज सह अस्पताल कोविड-19 मरीजों का इलाज केंद्र है तथा यहां अन्य बीमारियों का भी इलाज होता है।

उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल में 76 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 20 गैर कोविड-19 मरीजों के लिए है और 27 काम नहीं कर रहे हैं।’’

स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर शिवाजी सुक्रे ने बताया कि जिले के गार्जियन मंत्री धनंजय मुंडे को वेंटिलेटरों की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है और उन्होंने मदद की प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने बताया कि अगले आठ दिन में कम से कम 15 नए वेंटिलेटरों की खरीद होगी तथा 10 और उपकरण लोखंडी सावरगांव से ली जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों का इलाज इससे प्रभावित नहीं हुआ है। अस्पताल में फिलहाल 89 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है और इनमें से 21 आईसीयू में भर्ती हैं, 13 वेंटिलेटर पर और 27 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

बीड़ में बुधवार को कम से कम 325 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 27 ventilators not working in a hospital in Beed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे