कोविड-19 : दिग्गज कलाकारों की कमाई में 25 प्रतिशत की कमी

By भाषा | Updated: August 12, 2021 17:04 IST2021-08-12T17:04:40+5:302021-08-12T17:04:40+5:30

Kovid-19: 25 percent reduction in the earnings of veteran artists | कोविड-19 : दिग्गज कलाकारों की कमाई में 25 प्रतिशत की कमी

कोविड-19 : दिग्गज कलाकारों की कमाई में 25 प्रतिशत की कमी

मुंबई, 12 अगस्त दुनिया का ऐसा कोई व्यवसाय नहीं है जिस पर कोविड-19 महामारी का असर नहीं हुआ हो, सभी की आय प्रभावित हुई है और देश के शीर्ष कलाकार भी इससे अछूते नहीं हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 के दौरान भारत के दिग्गज कलाकारों की कलाकृतियों की बिक्री में 25 प्रतिशत तक की कमी आई थी। महामारी के दौरान कलाकारों का कारोबार घटकर 81.28 करोड़ रुपये रह गया था।

लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के मूर्तिकार अनीश कपूर ने अपनी 65 कृतियां बेचकर 20.64 करोड़ रुपये की आय के साथ हुरुन इंडिया आर्ट 2021 की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह लगातार तीन वर्षों से सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकारों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। 2019 के मुकाबले 2020 में उनकी कमाई में 54 प्रतिशत तक की कमी आई है। यह सूची भारत में जन्में अथवा रहने वाले उन 50 जीवित कलाकारों की है, जिनसे संबंधित आंकड़े आर्टप्राइस डॉट कॉम वेबसाइट पर साझा किए गए हैं।

महामारी से प्रभावित 2020 में सबसे अधिक कीमत में बिकने वाली कलाकृति 'द सीशोर' रही, जिसे कोलकाला में रहने वाली अर्पिता सिंह ने बनाया था। यह कलाकृति 5.28 करोड़ रुपये में बिकी जबकि अनीश कपूर की कलाकृति 'सांस्न टिलटर' 4.54 करोड़ रुपये में बिकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 25 percent reduction in the earnings of veteran artists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे